पटना के मनोज कमलिया स्टेडियम में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) और वेटरन्स के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया।

आज पटना के मनोज कमलिया स्टेडियम में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) और वेटरन्स के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया।

मुकाबले में वेटरन्स की टीम ने जीत हासिल की, लेकिन WJAI की टीम के कप्तान और बिहार प्रदेश सचिव राजू पाठक जी के नेतृत्व में पत्रकारों ने भी शानदार खेल दिखाते हुए कड़ी टक्कर दी और ख़ास कर WJAI की महिला सम्मानित सदस्य सुश्री दीपशिखा ने खेल के मैदान में अपना अच्छा प्रदर्शन किया बॉलिंग में हमारे सम्मानित सदस्य जैकी शर्मा का भी शानदार प्रदर्शन रहा…

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि WJAI के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल सर और विशिष्ट अतिथि आदरणीय राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू” सर समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने मैच का रोमांच और भी बढ़ा दिया।मैने भी आज कई वर्षों के बाद क्रिकेट के साथ दो-दो हाथ किया।आयोजक श्री सुरेश मिश्रा जी को इस बेहतरीन आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।🥰🥰🙏🏻🙏🏻अकबर ईमाम राष्ट्रीय कार्यालय सचिव……