भारत ने इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में 5 विकेट से हरा दिया हैं और सीरीज भी जीत ली हैं। #INDvENG
मगर सातवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ध्रुव जुरेले ने सभी का ध्यान खींच लिया। यहां वास्तव में एक महान बल्लेबाज की तरह खेल दिखा गए।
वही इस टेस्ट मैच के पहले दिन आकाश दीप के घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी और बताया कि बिहार में इतने कम संसाधन के बाबजूद भी कुछ अच्छा करने का जुनून हो तो उसे कम नहीं किया जा सकता।
उसके बाद यशसवी जायसवाल की बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की ओर चल पड़ते दिखाई दिए इस सीरीज में।
यह तीन खिलाडियों ने इस टेस्ट मैच के जरिए भारत को दशकों तक आगे ले जाने वाले योद्धा की तरह दिखे। खासकर ध्रुव जुरेले VVS Laxman के रोल को पुरा करते साफ तौर पर दिखाई दे रहे थे।
बाकी अश्विन, जडेजा, कुलदीप तो थे ही जीत में अहम भूमिका निभाने वाले।
बाकी अभी चलता हूं फिर फुर्सत के अगले भाग में।
#Ravikant
Posted inUncategorized